अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं, डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उमेदवार है वे 13 जुलाई को पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जब वह भाषण दे रहे थे उसी समय कुछ देर बाद उनपर शूटर ने गोली चलाई जो उनके दायिने कान को छुकर गोली निकल गई, उनके कान से खून बहने लगा, वह मंच के निचे छूप गये ताबडतोब सीक्रेट सर्विस के जवानो ने डोनाल्ड ट्रंप को चारो ओर से घेर कर थोडी देर बाद उन्हे सुरक्षित बाहर निकाला और हॉस्पीटल ले गये, ट्रंप ने लोगो की और मुट्ठी बनाकर हवा में हाथ किया और कुछ बोल गये, शूटर ने एक के बाद एक गोलींया चलाई, लोग चिलाने लगे, सीक्रेट सर्विस के जवानो ने उस शूटर को ढेर कर दिया, इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से इलाज कर छुटटी दे दियी गयी है.
पुरे विश्व से लोग इस हमले की कडी निंदा कर रहे है. पीएम मोदी ने इस हमले की कडी निंदा करते हुए एक्स पर लिखे पोस्ट मे कहा, “अपने दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.”
अस्पताल से इलाज कर छुटटी देने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को भेजे एक संक्षिप्त ईमेल मैसेज में वादा किया कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे अपना प्रेसिडेंट कैंपेन जारी रखेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं कभी भी सरेंडर नहीं करूंगा!”
लोकतंत्र मे इस तरह के हमले को कोई स्थान नहीं रहना चाहिए, ये लोकतंत्र के लिए बहोत घातक है और विश्व शांती के लिए यह बहोत बडा दाग है. अमेरिका जैसे ताकतवर देश मे सुरक्षा की इस चुक की भी आलोचना पुरे विश्व मे हो रही है.